1) आपके द्वारा दिया गया आर्डर , स्टॉक की उपलब्धता पर ही भेजा जायेगा। 2) आर्डर डिलीवरी करने का समय ,दिए गए समय के बीच में कभी भी की जा सकती है । 3) नो क्लैम, नो रिफंड, नो एक्सचेंज. 4) किसी भी आर्डर का आइटम कस्टमर के कहने पर डिलीवरी टाइम के पहले, उपलब्धता के अनुसार, चेंज किया जा सकता है। 5) सभी प्रसंगों के लिए न्याय क्षेत्र इंदौर रहेगा। 6) किसी स्थिति में यदि Mykhandwa टीम द्वारा आपका आर्डर कैंसिल होता है ,तो अगले 2 दिन के अंदर आपका पेमेंट वापिस किया जाएगा । 7) कोई भी ऑर्डर पेमेंट के बाद ही मान्य होगा. । 8) आपको ऑर्डर डिलीवेरी दिनाँक के एक दिन पहले बूक करना होगा । 9) आप अपनी शिकायत हेल्प लाइन नंबर पर 2.pm से 5 pm तक कर सकते है. । 10) यदि डायरेक्टरी में दी गयी जानकारी, अथवा आपकी शॉप की जानकारी गलत है, तो कृपया आप उसे Mykhandwa टीम से संपर्क कर सही करवा लें। गलत जानकारी के लिए Mykhandwa टीम जिम्मेदार नही होगी, हमारा उद्देश केवल आपके व्यापार को आगे बढ़ाना है। 11) जॉब पोर्टल का उद्देश केवल आपकी शॉप के लिए स्टॉफ ,ओर जॉब सीकर के लिए जॉब प्रदान करना है। जिससे कि शॉप को सही कर्मचारी एवं कर्मचारी को सही जॉब मिल सके। Mykhandwa मात्र एक जरिया है। 12) Mykhandwa जॉब पोर्टल के जरिये मिले कर्मचारी के लिए Mykhandwa टीम जिम्मेदार नही है ,आप स्वयं जांच पड़ताल करके ही कर्मचारी को जॉब पर रखे।" 13) यदि आपकी शॉप डायरेक्टरी मे नहीं है, तो आप स्वयम भी उसे जोड़ सकते है. या Mykhandwa के WhatsApp नंबर पर भेज कर भी जुड़वा सकते है।" 14) सही जवाब देने वाले सभी प्रतिभागियो में से लक्की ड्रा द्वारा एक का चयन किया जाएगा। लक्की ड्रा में किसी भी विवाद पर कंपनी का निर्णय सर्वमान्य होगा।"